महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

फोटो .1 कैप्सन-पूजा अर्चना करते भक्त प्रतिनिधि, कटिहारजिले में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. सोमवार की सुबह से ही सभी शिवालयों में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी थी. महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया था. पूरे दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 8:03 PM

फोटो .1 कैप्सन-पूजा अर्चना करते भक्त प्रतिनिधि, कटिहारजिले में महाशिवरात्रि का त्योहार धूम-धाम से मनाया गया. सोमवार की सुबह से ही सभी शिवालयों में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना करने के लिए उमड़ पड़ी थी. महाशिवरात्रि को लेकर शिव मंदिरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया व संवारा गया था. पूरे दिन बाजार में भी फल, फूल की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही. जिले के सबसे ऐतिहासिक गोरखधाम मंदिर सहित जिले के तमाम शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई शिव मंदिरों में इतनी भीड़ थी कि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने के लिए इंतजार करना पड़ा. शहर के बाटा चौक स्थित शिव मंदिर, बीएमपी-7 स्थित पंचदेव मंदिर, शिव मंदिर चौक स्थित शिव मंदिर सहित तमाम शहर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. पूजा अर्चना में महिलाएं व युवतियों की संख्या अधिक देखी गयी. इन मंदिरों में पूजा कमेटी की ओर से श्रद्धालुओं के लिए बेहतर ढंग से पूजा अर्चना करने के लिए कई सुविधा दी गयी थी. कई स्थानों पर इस मौके पर मेला का आयोजन किया गया था. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. यही वजह रहा कि कही से किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई.

Next Article

Exit mobile version