सड़क किनारे वाहन को खड़ा करने से परेशानी
कटिहार . शहर के चौक चौराहों पर ऑटो सहित अन्य वाहनों को खड़ी करने की वजह से रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस दिशा में परिवाहन विभाग व पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से आवागमन में परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. शहर के व्यस्तम […]
कटिहार . शहर के चौक चौराहों पर ऑटो सहित अन्य वाहनों को खड़ी करने की वजह से रोज जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. इस दिशा में परिवाहन विभाग व पुलिस, प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने से आवागमन में परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ रहा है. शहर के व्यस्तम चौक के रूप में मशहूर शहीद चौक पर तो पूरे दिन भर ऑटो व रिक्शा चालक थाना के सामने सड़क के दोनों ओर वाहन लगा के खड़ा रहते हैं. यहां ट्रैफिक पुलिस वाला भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है जबकि जीआरपी चौक की भी कमोवेश वही स्थिति है. यहां तो बस तक को रोककर यात्रियों को उतारा व बैठाया जाता है. जिससे पूरे दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. यात्रियों को आने जाने में परेशानी अलग से हो रही है.