नियमों को ताक पर रखकर हो रहा ऑटो का परिचालन
कटिहार . कालीबाड़ी से शिवमंदिर चौक की ओर आने वाली सड़क पर पीसीसी ढलाई का काम होने की वजह से विनोदपुर सड़क पर आवागमन का लोड काफी बढ़ गया है. इसमें ऑटो सहित अन्य यात्री वाहनों के आने जाने से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जबकि ऑटो आने जाने का रूट उस […]
कटिहार . कालीबाड़ी से शिवमंदिर चौक की ओर आने वाली सड़क पर पीसीसी ढलाई का काम होने की वजह से विनोदपुर सड़क पर आवागमन का लोड काफी बढ़ गया है. इसमें ऑटो सहित अन्य यात्री वाहनों के आने जाने से हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है. जबकि ऑटो आने जाने का रूट उस होकर है भी नहीं. इसके बावजूद नियमों को ताक पर रखकर ऑटो का परिचालन उसी सड़क से होकर हो रहा है. इसकी रोकथाम की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. यह सड़क पहले से सकरी है उसपर दोनों ओर वाहन आदि लगे होते हैं. जिससे सड़क और सकरी हो जाती है. इसमें दोनों ओर से वाहनों के आने जाने से जाम की स्थिति उत्पन्न होती है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.