मारपीट कर रूपये छीना, नाक भी काटा

बरारी . बरारी थाना क्षेत्र के सोनाखाल भवानीपुर के सुधीर चौधरी को दो शराबियों द्वारा पैसा लुटने के साथ ही दबिया से उसका नाक काट दिया है. उसे घायल अवस्था में कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार भवानीपुर सोनाखाल के सुधीर चौधरी मेला से अपनी दुकान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:03 PM

बरारी . बरारी थाना क्षेत्र के सोनाखाल भवानीपुर के सुधीर चौधरी को दो शराबियों द्वारा पैसा लुटने के साथ ही दबिया से उसका नाक काट दिया है. उसे घायल अवस्था में कटिहार सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. जानकारी के अनुसार भवानीपुर सोनाखाल के सुधीर चौधरी मेला से अपनी दुकान समेट कर घर की ओर जा रहे थे. इसी बीच रमेश बाबू एवं दिनेश बाबू के खेत में जानेवाले रास्ते में शशि सहनी एवं जगता महतो ने सुधीर चौधरी को पकड़ कर पीटना शुरू किया और उससे पैसे मांगा. नहीं देने पर दबिया से उसका नाक काट दिया और उसके बास बिक्री किये 9400 रुपये छीन कर दोनों भाग गये. ग्रामीणों के सहयोग से सुधीर चौधरी को घायल अवस्था में सदर अस्पताल कटिहार ले गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामला कटिहार थाने में दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version