Advertisement
कछुआ गति से चल रहा है विद्युतीकरण
कटिहार: जिले के 1540 गांव अब भी अंधेरे में डूबा हुआ है. इसे रोशन करने के लिए पांच वर्षो से जिले में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना से काम हो रहा है. लेकिन स्थिति यह है कि इन पांच वर्षो में एक भी गांव को बिजली से रोशन नहीं किया जा सका है. गौरतलब हो कि […]
कटिहार: जिले के 1540 गांव अब भी अंधेरे में डूबा हुआ है. इसे रोशन करने के लिए पांच वर्षो से जिले में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना से काम हो रहा है. लेकिन स्थिति यह है कि इन पांच वर्षो में एक भी गांव को बिजली से रोशन नहीं किया जा सका है. गौरतलब हो कि विद्युत विभाग ने लक्ष्य रखा था कि वर्ष 2014 तक जिले के सभी गांवों को रौशन कर दिया जायेगा. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका है. कहने का मतलब यह है कि जिले में कछुवें की गति से राजीव गांधी विद्युतिकरण का कार्य हो रहा है.
161 करोड़ में हो रहा काम
राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना से जिले के 1540 गांवों में विद्युत पहुंचाने के लिए कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. इर्नगो कंपनी के द्वारा सर्वे करा कर पोल गाड़ना शुरू कर दिया गया है. इस योजना के तहत पूर्व में बेंगलूर की कंपनी द्वारा कार्य कराया जा रहा था. कंपनी के अनियमितता पर संज्ञान लेते हुए इसे काली सूची (ब्लैक लिस्टेड) में डाल दिया था. जिसके कारण 1540 गांव में विद्युत नहीं पहुंचायी गयी थी. वर्तमान में इर्नगो कंपनी द्वारा विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है. 161 करोड़ की राशि से विद्युतीकरण का कार्य कराया जा रहा है. दो साल के भीतर कार्य को पूर्ण करना है.
शहर में तार बदलने में हो रही देर
शहर में पिछले कई माह से पुराने जजर्र तार को बदल कर नये विद्युत का तार लगाया जा रहा है. लेकिन अब तक पूरे शहर में नये विद्युत तार को नहीं लगाया जा सका है. शहर के कुछ ही भागों में पुराने जजर्र तार को बदल कर नया तार लगाया गया है.
अमदाबाद है विद्युत विहीन
जिले के अमदाबाद प्रखंड में अब तक बिजली नहीं पहुंच पायी है. लोग आज भी ढिबरी युग में जी रहे हैं. किसान जेनेरेटर से सिंचाई कर रहे हैं. लोगों का व्यवसाय भी जेनेरेटर भरोसे है. जानकारी बताते हैं कि 1987 में बाढ़ के बाद से ही इस प्रखंड में विद्युत अब तक नहीं पहुंचा है. पूर्व की एक बैठक में डीएम प्रकाश कुमार ने कहा था कि अमदाबाद में जब तक विद्युत नहीं पहुंचायेंगे, तब तक इस प्रखंड में कदम नहीं रखेंगे
क्या कहते हैं प्रोजेक्ट मैनेजर
प्रोजेक्ट मैनेजर संतोष कुमार ने बताया कि इर्नगो कंपनी द्वारा सर्वे कर पोल लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. शहर में भी पुराने जजर्र विद्युत तार को बदलने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement