त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एमएलसी व पंचायत प्रतिनिधि समेली . प्रखंड में बुधवार को विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य के बीच की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच श्री अग्रवाल ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 34 कैप्सन-बैठक में उपस्थित एमएलसी व पंचायत प्रतिनिधि समेली . प्रखंड में बुधवार को विधान पार्षद अशोक अग्रवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला पार्षद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य के बीच की गयी. बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच श्री अग्रवाल ने कहा कि विधान परिषद में सवाल उठाया कि वार्ड सदस्यों को मानदेय मिले. साइकिल, ट्यूवेल की आवश्यकता है. आपकी आवाज को लेकर हम लड़ेंगे. जन प्रतिनिधियों का सम्मान, मानदेय बढ़ोतरी एवं बिजली की समस्याओं के साथ विकास कार्यों की ओर ध्यान आकृष्ट किया. समस्याओं को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि आप सबों की समस्या से अवगत हूं. मैंने विकास का कार्य किया है. आगे आपके सहयोग की जरूरत है. बैठक में जिला पार्षद सदस्या सरिता देवी, मुखिया डुम्मर पंचायत कल्पना देवी, मुरादपुर पंचायत सुरेश कुमार, मलहरिया मुखिया पंकज मंडल, छोहार मुखिया जगदीश रविदास, पूर्व मुखिया विनोद चौधरी, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश मंडल, रमणीकांत मिश्र, गीता देवी, जनार्दन मंडल, पप्पू यादव, राजीव यादव, सुनील शर्मा, वार्ड संघ अध्यक्ष सुबोध चौधरी, वार्ड सदस्य रेहान खान, चंदन रविदास, उपमुखिया दिनेश यादव, शिवचरण झा, अनुज आय, सुनील मोची, रविंद्र जयसवाल, रंजू देवी, शबनम खातून, सुभाष शर्मा, वकील मंडल, चम्मन पंडित, मलेश्वर राम, मो मोबिन, रणवीर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version