सांसद ने सड़क का किया शिलान्यास
फोटो नं. 36 कैप्सन – शिलान्यास के मौके पर सांसद तारिक अनवर व अन्यमनिहारी .सांसद तारिक अनवर ने मनिहारी प्रखंड में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने वाले कई सड़कों का शिलान्यास बुधवार को किया. सांसद श्री अनवर ने दिलारपुर पंचायत में टी-05 से अब्दुल्लापुर, बघार पंचायत में टी-05 से मेदनीपुर, केवाला पंचायत में टी-02 से […]
फोटो नं. 36 कैप्सन – शिलान्यास के मौके पर सांसद तारिक अनवर व अन्यमनिहारी .सांसद तारिक अनवर ने मनिहारी प्रखंड में प्रधानमंत्री सड़क योजना से बनने वाले कई सड़कों का शिलान्यास बुधवार को किया. सांसद श्री अनवर ने दिलारपुर पंचायत में टी-05 से अब्दुल्लापुर, बघार पंचायत में टी-05 से मेदनीपुर, केवाला पंचायत में टी-02 से हसवर से भेरियाही तक बनने वाले सड़क का शिलान्यास किया. सांसद श्री अनवर ने शिलान्यास के मौके पर कहा कि आज करोड़ों रुपये की लागत से मनिहारी प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि कटिहार जिला को आदर्श जिला बनाना हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि आमलोगों तक सड़क व बिजली पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता है. सांसद श्री अनवर ने कहा कि कटिहार जिला में विकास तेजी से हो रहा है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए इसी तरह आगे प्रयास करते रहेंगे. मौके पर जिला पार्षद रामनिवास यादव उर्फ पागल यादव, जदयू नेता गोपाल कृष्ण यादव, राकांपा नेता ऐनुल अंसारी, अवधेश मंडल, अनुमंडल राकांपा अध्यक्ष चंद्रभानू गुप्त, प्रखंड अध्यक्ष मो यासीन, राकांपा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गीता किस्कू, पूर्व प्रमुख फुलमणी हेंब्रम, केवाला मुखिया मनोज मंडल, अधिवक्ता शेख जहांगीर, मो सफीक, मो आरजू, मो फुरकान, शेख नौशाद, प्रो गोपाल कृष्ण यादव, राधारमण यादव, शेरू खान, रामजी यादव, शायरा बानो, मो जाकीर आदि मौजूद थे.