बस स्टैंड शराबियों का बना अड्डा
कटिहार . शहर के बीचों बीच अवस्थित बस स्टैंड इन दिनों शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है. इससे वहां से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि चंद दूरी पर नगर थाना अवस्थित है. इसके बावजूद यहां शराबियों का जमघट लगा रहता है. यही नहीं यहां अवस्थित […]
कटिहार . शहर के बीचों बीच अवस्थित बस स्टैंड इन दिनों शाम होते ही शराबियों का अड्डा बन जाता है. इससे वहां से आने जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि चंद दूरी पर नगर थाना अवस्थित है. इसके बावजूद यहां शराबियों का जमघट लगा रहता है. यही नहीं यहां अवस्थित अधिकांश होटलों में शराब खुलेआम परोसे जाती है. जिसके कारण अपराधियों का भी यहां जमघट लगता है.