मुखिया ने वार्ड सदस्य के पति पर मामला दर्ज कराया
फलका . फलका प्रखंड के शब्दा पंचायत के मुखिया बब्लू पासवान ने अपने ही पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सदस्य रेणु देवी के पति व परिजनों पर सड़क ढलाई कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मुखिया द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के […]
फलका . फलका प्रखंड के शब्दा पंचायत के मुखिया बब्लू पासवान ने अपने ही पंचायत के वार्ड नंबर 11 के सदस्य रेणु देवी के पति व परिजनों पर सड़क ढलाई कार्यक्रम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए इनके विरुद्ध स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया है. मुखिया द्वारा थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार शब्दा पंचायत के वार्ड संख्या 11 के वार्ड सदस्य के पति विनोद महतो, देवर मनोज महतो व ससुर विशेश्वर महतो आये और सड़क पर ढलाई कार्य में रूकावट उत्पन्न करने लगे. जब यह बात पूछा गया कि सड़क पीसीसी ढलाई करने में क्यों रोक रहे हैं तो उन लोगों ने गाली ग्लोज देने लगे और मारपीट पर उतारू हो गये. इस दौरान उन लोगों ने 20 हजार रुपये भी छिन लिया. उधर वार्ड सदस्य ने मामले को बेबुनियाद बताया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.