श्रीकृष्ण आस्था मंच की ओर से शोक सभा

कटिहार . श्रीकृष्ण आस्था मंच के तत्वावधान में एनएफ रेलवे ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन कटिहार के कार्यालय में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के ऐशियन स्टडी सेंटर के प्रोफेसर रहे प्रो डॉ तुलसी राम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2015 8:04 PM

कटिहार . श्रीकृष्ण आस्था मंच के तत्वावधान में एनएफ रेलवे ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन कटिहार के कार्यालय में अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के ऐशियन स्टडी सेंटर के प्रोफेसर रहे प्रो डॉ तुलसी राम के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा आयोजन के साथ-साथ साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन भी संपन्न किया गया. इस मौके पर पूर्व राजभाषा अधीक्षक राम खेलावन प्रजापति, पूर्व राजभाषा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद यादव, डॉ नवनीत कुमार कटिहार जिला प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष रामसुंदर मुखिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. वहीं दीनबंधू, योगेश्वर प्रसाद, ई जागेश्वर यादव, मनोज राय, राम प्रवेश राय, दीप नारायण यादव, डॉ रामविलास महतो, संजय कुमार, रामराज, अशोक कुमार, ई गिरिजा प्रसाद सिंह, भारतेंदू अजय, राधेश्याम सिंह, राम विलास यादव, आरपी गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद यादव, धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार यादव एवं लक्ष्मीकांत आदि उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version