यूरिया किल्लत से कृषक परेशान

कुरसेला . यूरिया का किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बाजारों में चोरी छिपे बिकने वाला यूरिया किसानों को महंगे दामों में खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार यूरिया प्रति बोरा की कीमतें 450 से 500 रुपया बताया जाता है. कृषक का कहना है कि यूरिया अनउपलब्धता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2015 7:04 PM

कुरसेला . यूरिया का किल्लत किसानों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बाजारों में चोरी छिपे बिकने वाला यूरिया किसानों को महंगे दामों में खरीदने के लिए विवश होना पड़ रहा है. जानकारी अनुसार यूरिया प्रति बोरा की कीमतें 450 से 500 रुपया बताया जाता है. कृषक का कहना है कि यूरिया अनउपलब्धता की बनी परेशानी कृषि कार्य को प्रभावित कर रहा है. किसानों के लिए सहजता से बाजारों में यूरिया का उपलब्ध होना कठिन बना हुआ है. यूरिया के व्यवस्था में किसान दुकानों पर भटक रहे हैं. संबंधित विभाग की ओर से किसानों के लिए यूरिया उपलब्धता का प्रयास नहीं किया गया है. बदौलत कृषकों को महंगे दामों पर यूरिया खरीद का जुगाड़ लगाना पड़ रहा है. किसानों ने बताया कि रबी के खेती में गेहूं, मक्का, सूरजमुखी आदि फसलों में यूरिया का अहम जरूरत बना हुआ है. फसलों में यूरिया के समय अनुसार उपयोग नहीं होने से कृषि पैदावार प्रभावित हो सकता है. क्षेत्र के किसानों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से किसानों के लिए निर्धारित मूल्यों पर यूरिया उपलब्ध कराने की मांग किया है.

Next Article

Exit mobile version