राजनीतिक खीचतान में बिहार का विकास हुआ अवरुद्ध
आजमनगर . किसी भी पार्टी में फिरका परस्त नेता को रहने का कोई अधिकार नहीं है. उक्त बातें आजमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम ने पत्रकारों से अपने आवास पर कहा. श्री आजम ने कहा कि पार्टी में रह कर अगर कोई नेता पार्टी विरोधी काम करें तो उक्त पार्टी का दायित्व है कि ऐसे […]
आजमनगर . किसी भी पार्टी में फिरका परस्त नेता को रहने का कोई अधिकार नहीं है. उक्त बातें आजमनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मो आजम ने पत्रकारों से अपने आवास पर कहा. श्री आजम ने कहा कि पार्टी में रह कर अगर कोई नेता पार्टी विरोधी काम करें तो उक्त पार्टी का दायित्व है कि ऐसे फिरका परस्त नेता को पार्टी और सत्ता पर काबिज होने का कोई अधिकार नहीं है. यही कारण है कि बीते कई माह से राज्य की चरमराई विकासशील व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि कुरसी की खींचा तानी में बिहार का विकास कार्य रसातल में चला गया है. क्या विकास कार्य को बाधित कर विकास की कुरसी संभालने का अधिकारी किसी नेता को नहीं है.