आम आदमी पार्टी ने जुलूस निकाला
फोटो नं. 33 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग आजमनगर . दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने पर प्राणपुर विस नेता मो बाबुल ने निमौल स्थित अपने आवास से अरविंद केजरीवाल के समर्थन में शुक्रवार को विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस का संचालन करते हुए कहा कि दिल्ली की तर्ज पर आगामी विस चुनाव में बिहार में […]
फोटो नं. 33 कैप्सन-जुलूस में शामिल लोग आजमनगर . दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनने पर प्राणपुर विस नेता मो बाबुल ने निमौल स्थित अपने आवास से अरविंद केजरीवाल के समर्थन में शुक्रवार को विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस का संचालन करते हुए कहा कि दिल्ली की तर्ज पर आगामी विस चुनाव में बिहार में भी बदलाव की बयार चलेगा. बिहार में भी केजरीवाल का जादू चल सकता है. जुलूस काफिला निमौल से निकल कर कटिहार जिला मुख्यालय को गया. विजय जुलूस का नेतृत्व आम नेता मो बाबुल ने किया था. इस अवसर पर दर्जन भर से ज्यादा आम आदमी पार्टी के समर्थक उपस्थित थे.