25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा बिना भक्ति नहीं : संत

फोटो नं. 30,31 कैप्सन-संतसंग करते बाबा व उपस्थित श्रद्धालु समेली . प्रखंड के छोहार पंचायत स्थित शिव मंदिर चौक पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संतमत सत्संग का विशेषाधिवेशन का आयोजन किया गया. विशेषाधिवेषण के प्रमुख वाचक संत पलटू दास के सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. तीन दिवसीय सत्संग में प्रथम दिन विशाल शोभा […]

फोटो नं. 30,31 कैप्सन-संतसंग करते बाबा व उपस्थित श्रद्धालु समेली . प्रखंड के छोहार पंचायत स्थित शिव मंदिर चौक पर महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में संतमत सत्संग का विशेषाधिवेशन का आयोजन किया गया. विशेषाधिवेषण के प्रमुख वाचक संत पलटू दास के सत्संग में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. तीन दिवसीय सत्संग में प्रथम दिन विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. संत पलटू दास ने अपने प्रवचन के माध्यम से अध्यात्म व धर्म से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया. उन्होंने कहा जो सदाचार का पालन नहीं करेगा, उसको ईश्वर की भजन में मन नहीं लगेगा. जिसको ईश्वर भजन में मन लगेगा, वह दृढ़ होगा. झूठ, चोरी, नशा, हिंसा व कुविचार इन पांच पापों के संबंध में संत ने विस्तार पूर्वक समझाया. वहीं प्रवचन में नवल बाबा के मुखारविंद से लोगों ने सत्संग का लाभ उठाया. सत्संग में श्रद्धालु ने भजन सुन कर आनंद उठाया. आयोजन में पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी प्रसाद ग्रहण किया. तीन दिवसीय सत्संग में फलका, कोढ़ा, कुरसेला, बरारी के सत्संगियों ने पहुंच कर सत्संग का लाभ उठाया. इस आयोजित सत्संग को सफल बनाने में अरुण राय, शंभू मंडल, श्यामदेव राय, सुबोध, ध्रुव, गुलाबचंद, अमरेंद्र, खगेंद्र, अमित, ललितकांत, अजय, आकेश कुमार, सहयोगी गण, विमल राय, रामनाथ मंडल, भगवान राय, हरकेश्वर दास, कमलेश्वरी मंडल, विकास चौधरी, अक्षय कुमार, उमेश कुमार भारती श्यामलाल यादव ने सक्रिय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें