दिल्ली ने जमशेदपुर को 40 रनों से हराया
-मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफीप्रतिनिधि, कटिहारशहर के राजेंद्र स्टेडियम के प्रांगण में चल रहे मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वर्ण इंडिया दिल्ली की टीम ने टाटा (जमशेदपुर) को 40 रनों से पराजित किया. स्वर्ण इंडिया दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर […]
-मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफीप्रतिनिधि, कटिहारशहर के राजेंद्र स्टेडियम के प्रांगण में चल रहे मेजर आशुतोष चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में स्वर्ण इंडिया दिल्ली की टीम ने टाटा (जमशेदपुर) को 40 रनों से पराजित किया. स्वर्ण इंडिया दिल्ली की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 192 रनों का लक्ष्य रखा. जिसका पीछे करते हुए टाटा जमशेदपुर की टीम ने 29.5 ओवर में 152 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. स्वर्ण इंडिया दिल्ली की तरफ से खेल रहे अमरेंद्र ने 43 रन व 3 विकेट लिये. जिन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. दोनों टीम के मैच का लुत्फ दर्शकों ने उठाया. वहीं विजेता टीम स्वर्ण इंडिया दिल्ली को रिटायर्ड एसपी राम नरेश सिंह व आशू फाउंडेशन के पशुपति नाथ मिश्रा ने सम्मानित किया. शनिवार को रांची की मैकॉन टीम की टक्कर पटना से होगी. अंपायर की भूमिका चांद आजमी व शमशाद निभा रहे थे. जबकि थर्ड अंपायर विनय कुमार झा थे.