हत्यारोपी पति गिरफ्तार
कटिहार : रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर मुरियाही टोला निवासी भूलु मुंडा ने अपनी ही पत्नी को जहर खिलाकर हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोप पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत कटिहार . एक अज्ञात व्यक्ति 45 वर्ष की मौत ट्रेन से गिर कर कुरेठा-सांझा बीच रामनगर […]
कटिहार : रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर मुरियाही टोला निवासी भूलु मुंडा ने अपनी ही पत्नी को जहर खिलाकर हत्या कर दिया. पुलिस ने आरोप पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत कटिहार . एक अज्ञात व्यक्ति 45 वर्ष की मौत ट्रेन से गिर कर कुरेठा-सांझा बीच रामनगर बलुआ गांव के पास गिर कर जख्मी होने से हो गयी. यह ब्लू रंग का जींस पैंट, भूरा रंग का स्वेटर एवं काला रंग का जैकेट पहना था. जीआरपी कटिहार द्वारा लाश का पोस्टमार्टम करा कर सुरक्षित रखा गया है.