ओलावृष्टि व बारिश से फसलों को नुकसान

फोटो संख्या-1,2 कैप्सन बारिश के बाद शहर की स्थिति, बारिश से बचने का प्रयास करती. प्रतिनिधि, कटिहारशनिवार के अपराह्न में हुई बारिश तथा हल्के ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों का मानना है कि गेहूं, मक्का फसल को जहां काफी फायदा हुआ है. वही आम की निकल रही मंजर व सरसों फसल को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 7:04 PM

फोटो संख्या-1,2 कैप्सन बारिश के बाद शहर की स्थिति, बारिश से बचने का प्रयास करती. प्रतिनिधि, कटिहारशनिवार के अपराह्न में हुई बारिश तथा हल्के ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है. किसानों का मानना है कि गेहूं, मक्का फसल को जहां काफी फायदा हुआ है. वही आम की निकल रही मंजर व सरसों फसल को नुकसान की बात कही जा रही है. इधर बारिश से पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया. जलजमाव की वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को एका-एक मौसम ने करवट लिया और मूसलधार बारिश शुरू हो गयी. बेमौसम बारिश होने की वजह से सड़कों पर आवागमन पर ब्रेक लग गया. लोग जो जहां थे वही फंसकर रह गये. हालांकि आधा घंटा बाद मौसम साफ हो गया. शहर में बारिश का असर यह रहा कि मंगलबाजार, एमजीरोड, गर्ल्स स्कूल रोड, विनोदपुर रोड, महिला कॉलेज रोड सहित अन्य सड़कों पर नाला जाम होने की वजह से पानी सड़कों पर बहने लगा. इससे पैदल चलने वाले लोगों को आवागमन में परेशानी हुई. जबकि इस बारिश से गेहूं व मक्का की फसल को काफी फायदा हुआ है. इस बारिश से किसानों का पटवन का पैसा का भी बचत हुआ है. वही आम का मंजर को इससे नुकसान होने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही सरसों फसल को भी नुकसान हुआ है.

Next Article

Exit mobile version