profilePicture

शराब के अवैध विक्रेता को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत समकालीन अभियान के तहत शुक्रवार को अमदाबाद पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अमदाबाद थाना के सअनि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत शुक्रवार को छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान प्राथमिकी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 8:04 PM

प्रतिनिधि, अमदाबादअमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत समकालीन अभियान के तहत शुक्रवार को अमदाबाद पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी कर अवैध रूप से शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अमदाबाद थाना के सअनि सत्येंद्र सिंह ने बताया कि समकालीन अभियान के तहत शुक्रवार को छापेमारी की जा रही थी. इस दौरान प्राथमिकी कांड संख्या 24/15 के अभियुक्त राजकुमार सिंह, पिता स्व रामबालक सिंह, साकिन भगवान टोला के घर पर अनि जयराम चौधरी, सअनि विनय कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ छापेमारी की गयी. इसमें प्राथमिकी कांड संख्या 24/15 के अभियुक्त राजकुमार सिंह को 400 एमएल वाली देसी शराब 60 पाउच व 180 एमएल वाला दस विदेशी शराब के साथ राजकुमार सिंह को गिरफ्तार कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कांड संख्या 26/15 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह एवं प्रदीप सिंह दो पिता स्व रामबालक सिंह के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत अमदाबाद थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 113/10, 114/10 एवं 24/15 दर्ज है. जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह व प्रदीप सिंह द्वारा पिछले लंबे समय से महुआ व देसी व विदेशी शराब के धंधे से जुड़े हुए हैं. इनका तार प्रखंड से सटे पश्चिम बंगाल एवं झारखंड राज्यों के अवैध शराब एवं महुआ के कारोबारियों से जुड़ा हुआ है. अवैध रूप से शराब बेचने वाले राजकुमार सिंह की गिरफ्तारी से अमदाबाद थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ व शराब का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गयी है.

Next Article

Exit mobile version