उच्चस्तरीय जांच की मांग
-यूरिया की कालाबाजारी का मामलाआजमनगर. फलका प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी की खबर प्रकाशित करने पर यूरिया माफिया के सह पर पोठिया पुलिस व फलका थाना ने पत्रकारों पर मामला दर्ज कर अपने कार्यशैली का परिचय दिया है. उक्त बातें भाकपा माले के पूर्व विधायक मो महबूब आलम ने कही. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज […]
-यूरिया की कालाबाजारी का मामलाआजमनगर. फलका प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी की खबर प्रकाशित करने पर यूरिया माफिया के सह पर पोठिया पुलिस व फलका थाना ने पत्रकारों पर मामला दर्ज कर अपने कार्यशैली का परिचय दिया है. उक्त बातें भाकपा माले के पूर्व विधायक मो महबूब आलम ने कही. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर पुलिस ने सत्य का गला घोटने व मीडिया की स्वतंत्रता हमला किया है. उक्त मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.