अनशकारियों समझाने पहुंचे डीडीसी, दिया आश्वासन
बरारी. प्रखंड में आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी के बीच पहुंचे डीडीसी राधेश्याम साह ने हड़तालियों से वार्ता कर उनकी मांगों को जिलास्तर से सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया. उन्होंने भूख हड़ताल तोड़ने की पुरजोर कोशिश की. काफी प्रयास के बाद भी अनशनकारी अपनी मांगों पर डटे रहते हुए डीडीसी के आश्वासन को ठुकरा […]
बरारी. प्रखंड में आमरण अनशन पर बैठे अनशनकारी के बीच पहुंचे डीडीसी राधेश्याम साह ने हड़तालियों से वार्ता कर उनकी मांगों को जिलास्तर से सरकार तक भेजने का आश्वासन दिया. उन्होंने भूख हड़ताल तोड़ने की पुरजोर कोशिश की. काफी प्रयास के बाद भी अनशनकारी अपनी मांगों पर डटे रहते हुए डीडीसी के आश्वासन को ठुकरा दिया. इस बीच अनशनकारियों ने दुकान बंद कराने का प्रयास किया. छिंटपुट दुकानें बंद रही और भूख हड़ताल पर बैठे लोग अपनी ग्यारह सूत्री मांगों के समर्थन में डटे हुए थे. अनशन पर बैठे छह अनशनकारी ने ज्यादातर लोगों को चिकित्सीय सुविधा के साथ हॉस्पिटल ले जाकर पानी भी चढ़ाया जा रहा है.