महिलाएं किसी से पीछे नहीं: शमीना

-किशोरी के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजनफोटो नं. 32 कैप्सन – जागरूकता शिविर को संबोधित करती मुखिया.प्रतिनिधि, मनिहारीनेहरू युवा केंद्र कटिहार की ओर से बौलिया पंचायत के जहूर टोला में किशोरी के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बौलिया पंचायत के मुखिया शमीना खातून ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बौलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2015 9:04 PM

-किशोरी के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजनफोटो नं. 32 कैप्सन – जागरूकता शिविर को संबोधित करती मुखिया.प्रतिनिधि, मनिहारीनेहरू युवा केंद्र कटिहार की ओर से बौलिया पंचायत के जहूर टोला में किशोरी के लिए एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. बौलिया पंचायत के मुखिया शमीना खातून ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बौलिया मुखिया ने उपस्थित किशोरियों को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम चला रही है. महिला आज किसी से पीछे नहीं है. उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन पर नेहरू युवा क्लब नारायणपुर को धन्यवाद दिया. टीबीएइपी के अंतर्गत विषय आधारित जागरूकता और शिक्षा केंद्र कार्यक्रम के तहत जानकारी दी गयी. राष्ट्रीय युवा कोर लखनलाल पासवान ने विशेष शिक्षा जागरूकता के बारे में विस्तार से बताया. मौके पर मो मुजम्मील, शहीम आलम, इम्तियाज आलम, अबराना खातून, तबस्सुम आरा, इशरन परवीन, नूजहत बानो, तमन्ना खातून, खुशबू खातून, तरन्नुम खातून, तारा कुमारी, निरंजन पासवान आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version