39 वां फाल्गुन महोत्सव: सज-धज कर तैयार जेके गोला
प्रतिनिधि, कटिहार शहर के दौलतराम चौक स्थित जेके गोला में रविवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय 39 वां वार्षिक फाल्गुन मेला महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार द्वारा आयोजित इस फाल्गुन महोत्सव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया व सचिव प्रवीण अग्रवाल ने संयुक्त रूप […]
प्रतिनिधि, कटिहार शहर के दौलतराम चौक स्थित जेके गोला में रविवार से शुरू होने वाली दो दिवसीय 39 वां वार्षिक फाल्गुन मेला महोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. श्री श्याम मित्र मंडल कटिहार द्वारा आयोजित इस फाल्गुन महोत्सव की जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरुण परशुरामपुरिया व सचिव प्रवीण अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि 39 वां फाल्गुन मेला महोत्सव 2015 की शुरुआत रविवार को सुबह सात बजे अखंड ज्योति प्रज्वलन के साथ होगा. इसके बाद अखंड ज्योति पाठ होगा, जो अजमेर के कलाकार तेजेंद्र कुमार ‘तेजू’ प्रस्तुत करेंगे. -बाबा की महाआरती होगी आकर्षण का केंद्र संध्या छह बजे करिश्मा चावला एंड ग्रुप के द्वारा रामलीला की प्रस्तुति होगी. जबकि कृष्ण एंड पार्टी दिल्ली द्वारा रासलीला की प्रस्तुति होगी. स्थानीय श्याम मित्र मंडल के कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन प्रस्तुत की जायेगी. दो दिवसीय इस महोत्सव का मुख्य आकर्षण महा आरती होगी. साथ ही भंडारा, रंग भरी होली, इत्र की फुहार, सतरंगी निशान, भव्य दरबार, तेजस्वी शीश के दर्शन, छप्पन भोग, सवामणी आदि भी आकर्षित करेंगे. श्री मित्र मंडल के सदस्यों ने शनिवार को तैयारी की समीक्षा भी किया. मौके पर मौसम शर्मा, श्याम चंद्रवेदी, प्रवीण अग्रवाल, पंकज डोलिया को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है. जबकि दीपू अग्रवाल, विजय परशुरामपुरिया, मनोज डोकानिया, प्रकाश तमाखुवाला, जगदीश शर्मा, राज कुमार शर्मा, जयप्रकाश पांडे, पंचानंद नायक, निर्मल काबरा, दिलीप गुप्ता, राजेश सुल्तानियां, गौरव ठाकुर आदि सक्रिय दिखे.