जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी
कोढ़ा. विश्वासमत पात्र करने एवं जीतनराम मांझी के त्याग पत्र देने को लेकर कोढ़ा के जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया. सूबे में राजनीति उथल-पुथल होने एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चूने जाने तथा 130 विधायक के समर्थन के साथ नये मुख्यमंत्री बनने को लेकर नीतीश कुमार को कोढ़ा प्रखंड […]
कोढ़ा. विश्वासमत पात्र करने एवं जीतनराम मांझी के त्याग पत्र देने को लेकर कोढ़ा के जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया. सूबे में राजनीति उथल-पुथल होने एवं पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चूने जाने तथा 130 विधायक के समर्थन के साथ नये मुख्यमंत्री बनने को लेकर नीतीश कुमार को कोढ़ा प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि एवं जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व मंत्री विश्वनाथ ऋषि सहित जदयू नेता धीरज सिंह, सकिम साह, जाकिर हुसैन सहित दर्जनों नेता ने बधाई देते हुए बिहार में स्थिर सरकार बनाने के लिए नीतीश कुमार को आमंत्रण देने पर बधाई दी.