होलिका दहन पांच मार्च को

कटिहार . शहर के बड़ा बाजार होलिका दहन समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद विमल सिंह बेगानी ने किया. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव विश्वनाथ मुकिम ने बताया कि स्तंभरोपण 5 मार्च की सुबह 10.30 बजे एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 7:03 PM

कटिहार . शहर के बड़ा बाजार होलिका दहन समिति की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद विमल सिंह बेगानी ने किया. बैठक में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होलिका दहन धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर सचिव विश्वनाथ मुकिम ने बताया कि स्तंभरोपण 5 मार्च की सुबह 10.30 बजे एवं होलिका दहन का कार्यक्रम रात्रि 9.00 बजे होना निश्चित हुआ है. इस बैठक में अनिल चमरिया, एमएलसी अशोक अग्रवाल, ललित अग्रवाल, काशी बथवाल, गोपाल सुल्तानिया, मनोज रूंगटा, चीकू, हेमंत, दिलीप, संदीप पोद्दार, संजय खेतान, श्रवण अग्रवाल, राज कुमार मुरारका, प्रदीप अग्रवाल, केशरदेव शर्मा, राम निवास शर्मा, ललन सुल्तानिया, गोविंद शर्मा, राजेश पटावरी, भरत दहलान, दीपक तमाखुवाला, चंचल सुल्तानिया, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, टप्पु चौधरी, निर्मल डालमिया, किशन बजाज आदि लोग शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version