यूरिया कालाबाजारी को लेकर जदयू का शिष्टमंडल एसडीओ से मिला

फोटो संख्या-4 कैप्सन-जदयू का शिष्टमंडल एसडीओ से मिलते प्रतिनिधि, कटिहार, जिले में यूरिया खाद की हो रही कालाबजारी व किल्लत को लेकर जदयू के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा के नेतृत्व में जदयू का शिष्टमंडल एसडीओ विनोद कुमार से मिलकर यूरिया की कालाबाजारी रोकने की दिशा में पहल करने की मांग की है. श्री साहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:04 PM

फोटो संख्या-4 कैप्सन-जदयू का शिष्टमंडल एसडीओ से मिलते प्रतिनिधि, कटिहार, जिले में यूरिया खाद की हो रही कालाबजारी व किल्लत को लेकर जदयू के नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार साहा के नेतृत्व में जदयू का शिष्टमंडल एसडीओ विनोद कुमार से मिलकर यूरिया की कालाबाजारी रोकने की दिशा में पहल करने की मांग की है. श्री साहा ने कहा कि विगत कई दिनों से हर प्रखंड में किसान की यूरिया खाद की कालाबाजारी एवं खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. किसान इससे त्राहिमाम हो रहे हैं. किसानों का फसल भी बरबाद हो रहा है. एसडीओ विनोद कुमार ने आश्वासन दिया कि किसानों को यूरिया खाद की कमी संभवत: दो दिनों के अंदर दूर किया जायेगा. इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. खुद डीएम प्रकाश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक कर यूरिया की किल्लत व कालाबाजारी को रोकने की दिशा में कार्रवाई का निर्देश दिया है. एसडीओ ने कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि कटिहार जिले को नौ हजार क्विंटल यूरिया खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. इससे यूरिया की किल्लत पर रोक लगेगा तथा किसानों को सही मूल्य पर यूरिया उपलब्ध होगा. इस शिष्टमंडल में जदयू नेता नवल किशोर चौधरी, चंद्रप्रकाश चौबे, जितेंद्र सिंह, मो सकूर, विनोद मंडल आदि नेता साथ थे.

Next Article

Exit mobile version