विवाद में तीन महिला घायल
कुरसेला . थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में सोमवार शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प में तीन महिलाओं के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों का उपचार पीएचसी में कराया गया है. विवाद मामलों में घायल हुए महिलाओं में सुमन देवी (35) पति विजय पासवान, गुंजन देवी (26) […]
कुरसेला . थाना क्षेत्र के बल्थी महेशपुर गांव में सोमवार शाम भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए झड़प में तीन महिलाओं के घायल होने की जानकारी मिली है. घायलों का उपचार पीएचसी में कराया गया है. विवाद मामलों में घायल हुए महिलाओं में सुमन देवी (35) पति विजय पासवान, गुंजन देवी (26) पति संतोष कुमार पासवान, मणि देवी (30) पति माधव पासवान शामिल है. जानकारी अनुसार मामले में थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया की जा रही है.