17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने शिक्षक पर लगाये आरोप

मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनीचक में कार्यरत एक शिक्षक पर बच्चों को शिक्षा देने के बजाय अन्य कार्यों में ध्यान देने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की है. इस बाबत ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन के जरिये विद्यालय […]

मनसाही . प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुनीचक में कार्यरत एक शिक्षक पर बच्चों को शिक्षा देने के बजाय अन्य कार्यों में ध्यान देने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त शिक्षक को वहां से हटाने की मांग की है. इस बाबत ग्रामीणों ने सामूहिक आवेदन के जरिये विद्यालय के नियोजित शिक्षक मो अकबर अली पर कई आरोप लगाये हैं. ग्रामीणों के अनुसार लगभग 500 परिवारों वाले मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में उर्दू शिक्षक के रूप में तैनात शिक्षक अकबर अली बच्चों को उर्दू पढ़ाने के लिए वर्ग में प्रवेश नहीं करते बल्कि मध्याह्न भोजन की सामग्री की खरीद में ध्यान देते हैं. क्योंकि इनसे उन्हें अधिक बचत हो जाती है, जो उनकी अतिरिक्त कमाई है. ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक अली इसके अलावा मतदाता पहचान पत्र बनाने, विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने व पोशाक राशि के वितरण में मनमानी राशि वसूल करने में ज्यादा ध्यान लगाते हैं. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि डीएम, विधायक, बीडीओ, प्रमुख एवं शिक्षा डीपीओ को भी प्रेषित की है. आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने उक्त कथित लापरवाह एवं लोभी शिक्षक का अन्यत्र स्थानांतरण कर दूसरा योग्य उर्दू शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है. वहीं इस बाबत शिक्षक अकबर अली ने आरोपों को बेबुनियाद एवं निराधार बताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें