राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कार्ड बनाने का काम शुरू

फोटो नं. 33 कैप्सन-राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत कार्ड बनाने का काम शुरू कोढ़ा . कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख ने किया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के बीपीएल परिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले कार्ड का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड प्रमुख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:03 PM

फोटो नं. 33 कैप्सन-राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा के तहत कार्ड बनाने का काम शुरू कोढ़ा . कोढ़ा प्रखंड मुख्यालय के लोहिया भवन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ प्रखंड प्रमुख ने किया. जानकारी के मुताबिक प्रखंड के बीपीएल परिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले कार्ड का शुभारंभ मंगलवार को प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ऋषि ने किया. जहां उन्होंने कहा कि दो मार्च से लगातार प्रखंड के सभी 23 पंचायत के बीपीएल परिवार को इस योजना का लाभ शिविर आयोजित कर किया जायेगा. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार ने भी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि को इस योजना में सहयोग कर गरीब परिवार को मिलने वाले स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिल सके. मौके पर जिला समन्वयक विजय चौहान, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी योगेंद्र प्रसाद भगत, मुखिया जाकिर हुसैन, मो अनवारूल हक, राजेश राजन, सकिम साह, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ बिट्टू सिंह, एम अली, नेशनल इंश्योरेंस के शाखा प्रबंधक, समिति सदस्य, मो नईमुद्दीन, अनिता कुमारी, खैरून निशा, पूर्णिमा देवी, बाल विकास महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, रूबी खातून, इंदू कुमारी के साथ-साथ जीविका मित्र एवं अन्य लोग उपस्थित होकर योजना के सफल संचालन का जिम्मा बीडीओ द्वारा सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version