तीसरे दिन भी हड़ताल पर रहे संविदा चिकित्सक
फोटो नं. 5,6 कैप्सन-हड़ताली चिकित्सक एक जुटता दिखते, चिकित्सक के इंतजार में मरीज कटिहार . संविदा चिकित्सकों के बेमियादी हड़ताल से जिले के स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने लगा है. हालांकि सिविल सर्जन का दावा है कि हड़ताल का कोई असर अस्पताल सेवा पर नहीं पड़ा है. मंगलवार को हड़ताल के तीसरे दिन संविदा चिकित्सकों ने […]
फोटो नं. 5,6 कैप्सन-हड़ताली चिकित्सक एक जुटता दिखते, चिकित्सक के इंतजार में मरीज कटिहार . संविदा चिकित्सकों के बेमियादी हड़ताल से जिले के स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने लगा है. हालांकि सिविल सर्जन का दावा है कि हड़ताल का कोई असर अस्पताल सेवा पर नहीं पड़ा है. मंगलवार को हड़ताल के तीसरे दिन संविदा चिकित्सकों ने मांगों के समर्थन में जम कर नारेबाजी किया. संविदा चिकित्सक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ एके देव ने बताया कि सेवा को नियमित करने की मांग को लेकर राज्य भर के संविदा चिकित्सक 22 फरवरी से बेमियादी हड़ताल पर हैं. उन्होंने कहा कि एक काम के अलग-अलग वेतन पद्धति है. डॉ देव ने कहा कि संघ के राज्य नेतृत्व के आह्वान पर जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब यह हड़ताल जारी रहेगी. इस बीच सिविल सर्जन डॉ सुभाष चंद्र पासवान से पूछने पर बताया कि संविदा चिकित्सकों के हड़ताल का कोई असर स्वास्थ्य सेवा पर नहीं पड़ा है. सदर अस्पताल सहित अनुमंडलीय अस्पताल, रेफरल व पीएचसी में नियमित चिकित्सकों से सेवा ली जा रही है. सेवा को नियमित करने की मांग के समर्थन में हड़ताल में शामिल डॉ विपिन कुमार सिंह, डॉ वरुण कुमार, डॉ मनोज कुमार चौधरी, डॉ नवीन कुमार साह, डॉ तनवीर हैदर, डॉ मीरा, डॉ ममता, डॉ काफिल, डॉ राजेश कुमार, डॉ राहुल कुमार, डॉ मतिउर रहमान आदि मौजूद थे.