565 पेंशन भोगियों के बीच राशि का वितरण

फोटो नं. 32 कैप्सन-पेंशन राशि का वितरण करते कोढ़ा . प्रखंड के मधुरा पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर पंचायत के 565 पेंशन भोगी लाभुकों के बीच 11 लाख 32 हजार रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मधुरा पंचायत भवन में मुखिया मो जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

फोटो नं. 32 कैप्सन-पेंशन राशि का वितरण करते कोढ़ा . प्रखंड के मधुरा पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर पंचायत के 565 पेंशन भोगी लाभुकों के बीच 11 लाख 32 हजार रुपये का वितरण किया गया. जानकारी के मुताबिक बुधवार को मधुरा पंचायत भवन में मुखिया मो जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में शिविर आयोजित किया गया. जिसमें इंदिरा आवास राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन सामान्य घटक के 311, विशेष घटक के 38 तथा 80 वर्ष से उपर के उम्र वाले 20 लाभुक के साथ विधवा पेंशन के सामान्य 43, विशेष 13, लक्ष्मीबाई सामान्य 87, विशेष 07 तथा नि:शक्ता के तहत 46 लाभुकों को अक्तूबर 14 से फरवरी 15 के पांच माह का पेंशन जिला पदाधिकारी प्रकाश कुमार के दिशा-निर्देश पर वितरण किया गया. वहीं मुखिया द्वारा सभी लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि एक भी रुपया आप किसी को भी नहीं दें. यह रुपया सरकार आपको पेंशन के रूप में दे रही है. वहीं लाभुकों को स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बनने वाले स्मार्ट कार्ड की भी जानकारी दिया. जिसमें पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किया जायेगा. मौके पर शिविर में पंचायत सचिव मो मंसूर आलम, वार्ड सदस्य अब्दुल रशिद, सैदुल रहमान, अब्दुल हन्नान, अब्दुल कादिर, समिति प्रतिनिधि मो सुल्तान, मो कासिम, राजेश ठाकुर सहित पंचायत के सैकड़ों पेंशन भोगी के साथ-साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होकर योजना को सफल बनाने का कार्य करते रहे.

Next Article

Exit mobile version