पूर्व विधायक के निधन पर शोक जताया

बलिया बेलौन . कटिहार के पूर्व विधायक सीताराम चमरिया के निधन पर क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. जिले के लिए बड़ी राजनीतिक क्षति बताते हुए कांग्रेस नेता मसूद आलम ने शोक जताया है. बलिया बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन ने कहा कि कटिहार के विकास में उनके योगदान को भुलाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 7:04 PM

बलिया बेलौन . कटिहार के पूर्व विधायक सीताराम चमरिया के निधन पर क्षेत्र के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. जिले के लिए बड़ी राजनीतिक क्षति बताते हुए कांग्रेस नेता मसूद आलम ने शोक जताया है. बलिया बेलौन के पूर्व मुखिया मो शाहिद हुसैन ने कहा कि कटिहार के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. भाजपा अल्पसंख्यक के हाजी मरगुबूल हक ने कहा कि कटिहार के विकास में उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभायी है. सूरजापुरी आर्गनाइजेशन के कार्यकारी अध्यक्ष गोलाम आमीर ने कहा कि उनके विधान पार्षद काल में कटिहार को जिला का दर्जा मिला. उनके लिए यह सौभाग्य की बात है. शिक्षा प्रेमी प्रधानाध्यापक सैयद इस्तियाक हुसैन ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. ऐसी ही प्रतिक्रिया भौनगर के सैयद सज्जाद हुसैन, निस्ता के अनजार आलम, मधाईपुर के आफाक अख्तर, बिझाड़ा के शाहिदूर रहमान, शिकारपुर के वसीम अख्तर, पैक्स अध्यक्ष मो मेराज आलम, मो मुनतसीर अहमद, मुशर्रफ आलम, प्रो मुशफिक कमाली, एहसान पब्लिक स्कूल के निदेशक मो नैयर आलम आदि ने व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version