16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
फोटो नं. 34 टूनामेंट का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के रेलवे मैदान में आयोजित 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भारती, जदयू नेता चंद्रमोहन सिंह, समाजसेवी तनवीर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं बल्ला से खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित खिलाडि़यों […]
फोटो नं. 34 टूनामेंट का उद्घाटन करते प्रतिनिधि, बरारीप्रखंड के रेलवे मैदान में आयोजित 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष विश्वजीत भारती, जदयू नेता चंद्रमोहन सिंह, समाजसेवी तनवीर आलम ने संयुक्त रूप से फीता काट कर एवं बल्ला से खेल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित खिलाडि़यों ने अतिथि का स्वागत तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया. उदघाटनकर्ता विश्वजीत भारती व चंद्रमोहन सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि क्रिकेट आज के युग में युवाओं में लोकप्रिय खेल है. जिसे हर युवाओं ने अपने अंदर इस खेल की प्रतिभा उभारने को लेकर होड़ सी मची है. युवा भारती क्रिकेट क्लब काढ़ागोला के अध्यक्ष लालमोहन राजभर ने अतिथियों का स्वागत कर उद्घाटन मैच को आरंभ कराया. जिसमें खुशहालपुर बारीनगर की टीम के कप्तान सुशील भारती, मरघीया सुपर टीम के कप्तान मो कमरूल ने टॉस किया. जिसमें मरघीया की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. उद्घाटन मैच में खुशहालपुर की टीम ने 109 रन बनाया. वहीं मरघीया सुपर टीम ने 75 रन बना कर मैदान छोड़ गयी. 34 रन से खुशहालपुर को विजेता घोषित किया गया. सबसे अधिक छह विकेट लेने वाले बॉलर रामेश्वर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. स्कोरर जितेंद्र कुमार, अंपायर आशुतोष कुमार, जावेद आलम, उद्घोषक गुलशन प्रफ्फुल, युवा भारती क्रिकेट क्लब के संचालक आशुतोष, जावेद, सूरज, शैलेश, रोहित, रमण, आशीष, रवींद्र, शुभम, आयुष, रिंकू, मो इरशाद अंसारी सहित संस्था परिवार के सभी सदस्य टूर्नामेंट को सफल बनाने की भूमिका में लगे हुए थे.