दिलारपुर पंचायत उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज
मनिहारी . मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत मुखिया उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. दिलारपुर में एक मार्च को उपचुनाव है. दिलारपुर पंचायत उपचुनाव में मुखिया पद के लिए सात प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुखिया पद के लिए अवधेश कुमार सिंह, नृपेश मालाकार, मनोज शर्मा, मो यूसुफ, समशाद आलम, रंजीता देवी, […]
मनिहारी . मनिहारी प्रखंड के दिलारपुर पंचायत मुखिया उपचुनाव को लेकर सरगरमी तेज हो गयी है. दिलारपुर में एक मार्च को उपचुनाव है. दिलारपुर पंचायत उपचुनाव में मुखिया पद के लिए सात प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुखिया पद के लिए अवधेश कुमार सिंह, नृपेश मालाकार, मनोज शर्मा, मो यूसुफ, समशाद आलम, रंजीता देवी, लक्ष्मी शर्मा अपना किस्मत आजमा रहे हैं. सभी मतदाताओं से डोर-टू-डोर संपर्क कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से भी चुनाव की तैयारी की जा रही है.