सड़क का शिलान्यास मेयर ने किया
फोटो नं. 3 कैप्सन-सड़क का शिलान्यास करते एमएलसी व मेयर कटिहार . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 में अलाउद्दीन के घर से अब्दुल अंसारी के घर होते हुए मुख्य सड़क तक खरंजा सड़क व नाला का शिलान्यास मेयर विजय सिंह ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी अशोक अग्रवाल […]
फोटो नं. 3 कैप्सन-सड़क का शिलान्यास करते एमएलसी व मेयर कटिहार . नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 में अलाउद्दीन के घर से अब्दुल अंसारी के घर होते हुए मुख्य सड़क तक खरंजा सड़क व नाला का शिलान्यास मेयर विजय सिंह ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी अशोक अग्रवाल मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस सड़क व नाला का निर्माण 15 लाख 28 हजार 997 की राशि से कराया जायेगा. इस मौके पर वार्ड पार्षद रमेश महतो, मंजूर खान, शिवा पासवान, नौशाद कुरैशी, खालिद खान, इबरार, सुभाष यादव, सीपी यादव, कुंदन साह, सुरेंद्र यादव, गौरव कुमार झा उपस्थित थे.