दोपहर में ही विद्यालय से गायब हो गये गुरुजी

आजमनगर . प्रखंड क्षेत्र के जलकी मध्य विद्यालय का प्रभात खबर की टीम द्वारा जायजा लिया गया. लगभग बुधवार को 2 बजे जहां विद्यालय प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र राय उपस्थित थे तथा अन्य शिक्षक तब तक समय से पूर्व निकल चुके थे. साथ में बच्चे भी विद्यालय के रसोई घर की स्थिति बहुत खराब रसोई घर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

आजमनगर . प्रखंड क्षेत्र के जलकी मध्य विद्यालय का प्रभात खबर की टीम द्वारा जायजा लिया गया. लगभग बुधवार को 2 बजे जहां विद्यालय प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र राय उपस्थित थे तथा अन्य शिक्षक तब तक समय से पूर्व निकल चुके थे. साथ में बच्चे भी विद्यालय के रसोई घर की स्थिति बहुत खराब रसोई घर के ऊपर की शेड टूटा-फूटा मकड़े के घर से पटा गंदा पाया गया. मामला से लगता है कि उक्त विद्यालय में मध्याह्न भोजन प्रभारी अमित सिंह आते ही नहीं. वहीं लोगों का बताना हुआ कि मध्याह्न भोजन संचालन में चावल सप्लायर की संदिग्ध भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है. अगर उक्त स्थिति रही तो मशरक घटना की पुनरावृत्ति से इनकार नहीं किया जा सकता है. उधर एमडीएम प्रभारी अमित सिंह ने कहा कि प्रभार लिये लगभग दो माह हुआ है, जांच करेंगे. विद्यालय प्रधान अगर दोषी पाये जायेंगे, उनके विरुद्ध विभाग को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version