निर्वारोध चुनी गयी सेविका

बारसोई . प्रखंड के महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आलमपुर गांव में नये आंगनबाड़ी के सेविका के लिए बुधवार को आयोजित ग्रामसभा में मेधा सूची में प्रथम स्थान वाली महिला हिना कौशल को निर्विरोध चुन लिया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ निकहत प्रवीण ने कहा कि 81 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ हिना प्रथम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 9:04 PM

बारसोई . प्रखंड के महेशपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में आलमपुर गांव में नये आंगनबाड़ी के सेविका के लिए बुधवार को आयोजित ग्रामसभा में मेधा सूची में प्रथम स्थान वाली महिला हिना कौशल को निर्विरोध चुन लिया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ निकहत प्रवीण ने कहा कि 81 प्रतिशत प्राप्तांक के साथ हिना प्रथम स्थान पर थी तथा उन्हें टक्कर देने वाला और कोई अभ्यर्थी नहीं था. इसलिए हिना को निर्विरोध चुन लिया गया. ज्ञात हो कि उक्त पद के लिए कुल चार अभ्यर्थी ने दावा ठोका था. परंतु आमसभा में हिना को छोड़ कर एक भी उपस्थित नहीं हुआ. वहीं इस अवसर पर एलएस उबा कुमारी, रंजीता सिंह, रजिया सुल्तान आमसभा में उपस्थित ग्रामीण राकेउद्दीन चौधरी, मो कमरूल, मो जुबेर आलम, मो हसीमुद्दीन, भरतपुर स्कूल के प्रधानाध्यापक, मो अशरफ, नुरूल इस्लाम आदि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version