नवाबगंज में विशेष शिविर का आयोजन
फोटो नं. 4 कैप्सन – शिविर में उपस्थित सीओ, उपप्रमुख व अन्यमनिहारी . मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरकार द्वारा परचा प्राप्त किये हुए परचा धारियों ने अपनी-अपनी भूमि दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया. नवाबगंज में सात लोगों ने अपना आवेदन दिया है. जिसमें […]
फोटो नं. 4 कैप्सन – शिविर में उपस्थित सीओ, उपप्रमुख व अन्यमनिहारी . मनिहारी प्रखंड के नवाबगंज पंचायत भवन में विशेष शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सरकार द्वारा परचा प्राप्त किये हुए परचा धारियों ने अपनी-अपनी भूमि दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया. नवाबगंज में सात लोगों ने अपना आवेदन दिया है. जिसमें बासगीत परचा एक, भूदान-दो, गैर मजुरवा खाद बंदोबस्ती-एक, भूहदबंदी-तीन परचाधारियों ने आवेदन दिया है. सीओ चंद्र कुमार ने बताया कि सभी आवेदनों का जांच करवा कर प्रपत्र-दो में इंट्री करवायी जायेगी. जांचोपरांत दखल दिलाने की प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर प्रखंड उपप्रमुख वासुदेव पासवान, राजस्व कर्मचारी अरुण कुमार राय, चंद्रभूषण कुमार, देवेंद्र चौबे, सादिक अहमद, स्थानीय गणेश पंडित आदि मौजूद थे. वहीं दिलारपुर पंचायत भवन में हुए विशेष शिविर में दस लोगों ने जमीन दखल दिलाने को लेकर आवेदन दिया है. जिसमें भूदान परचाधारी से नौ, भूहदबंदी-एक शामिल हैं.