सत्याग्रह के माध्यम से डीएम को मांग-पत्र सौंपा

फोटो नं. 8 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कटिहार . समाहरणालय के समक्ष संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर श्रम संगठन मंच कटिहार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना व सत्याग्रह कर डीएम प्रकाश कुमार को मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक विकास सिंह ने किया. मांगों के श्रम कानूनों को सख्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 8 कैप्सन-धरना में शामिल लोग कटिहार . समाहरणालय के समक्ष संयुक्त केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर श्रम संगठन मंच कटिहार के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना व सत्याग्रह कर डीएम प्रकाश कुमार को मांग पत्र सौंपा. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक विकास सिंह ने किया. मांगों के श्रम कानूनों को सख्ती से लागू करना तथा उपेक्षा करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई, महंगाई पर लगाम लगाने के ठोस उपाय, रोजगार सृजन के उपाय असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ा कर 15000 रुपया प्रतिमाह किया जाय, बालश्रम से मुक्ति पाने के लिए शिक्षा का अधिकार लागू करने के लिए प्राथमिक शिक्षा बजटीय व्यवस्था किया जाना चाहिए, असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को मुफ्त चिकित्सा, आवास, शिक्षा, रोजगार की व्यवस्था किया जाना चाहिए इत्यादि मांग शामिल है. इस मौके पर रामलगन सिंह, धनंजय सिंह, रामानंद सिंह, असगर अली, अरूप घोष, वारिस हुसैन, वीरू प्रसाद मंडल, दयानंद सिंह, गौतम बारी, भूरत पासवान, अर्जुन यादव, उदय डे, राकेश चौधरी, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, मिथलेश पद्माकर, डीनू झा, चायना मजूमदार, सुलेखा कुमारी, अशीत घोष, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, सीमा स्वरूप, अमर शर्मा, अनिल राय, नागेंद्र राम, प्रकाश महतो, कृष्णानंद सिंह, सतीश सिंह, विनोद झा, शंभू चौबे, धर्मेंद्र ओझा, जय प्रकाश सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version