जलसा के आयोजन की तैयारी

बरारी . बकिया सुखाय पंचायत में मुसलिम समुदाय द्वारा इस्टमा जलसा की भव्य तैयारी में जुट गये हैं. जलसा को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर जलसे की सफलता में अपनी सहभागिता में जुट गये हैं. इस्टमा जलसा की तैयारी में जुटे मौलाना कयूम साहब ने बताया कि बकिया सुखाय पंचायत में भव्य पंडाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2015 8:03 PM

बरारी . बकिया सुखाय पंचायत में मुसलिम समुदाय द्वारा इस्टमा जलसा की भव्य तैयारी में जुट गये हैं. जलसा को लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधि भी बढ़-चढ़ कर जलसे की सफलता में अपनी सहभागिता में जुट गये हैं. इस्टमा जलसा की तैयारी में जुटे मौलाना कयूम साहब ने बताया कि बकिया सुखाय पंचायत में भव्य पंडाल का आयोजन किया गया है. जिसमें भालगपुर, कटिहार, बांका, गोड्डा, पूर्णिया जिला के लोग इस जलसे में भारी संख्या में शरीक होंगे. जलसे को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है, जो शुक्रवार को आरंभ हो जायेगा. इसमें सभी जाति धर्म के धार्मिक विद्वान शरीक होंगे. जो मानवता को लेकर अपने मंतव्य इस जलसे के माध्यम से लोगों तक पहुंचने का काम करेंगे. इस कार्य में अतिथि के तौर पर पंचायत के मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सभी को आमंत्रित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version