विधायक ने कन्या विवाह राशि का चेक वितरण किया
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पांच लाभुकों को प्रति लाभुक 5000 रुपये का चेक वितरण किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रामलखन साह, भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ तिवारी, बबन झा, लखी महतो, सिरनियां पश्चिम के मुखिया नारायण पासवान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी […]
कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार प्रखंड परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत पांच लाभुकों को प्रति लाभुक 5000 रुपये का चेक वितरण किया. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख रामलखन साह, भाजपा किसान मोरचा के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ तिवारी, बबन झा, लखी महतो, सिरनियां पश्चिम के मुखिया नारायण पासवान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कर्मचारी के साथ उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक श्री प्रसाद ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं की राशि का सही उपयोग करें. योजनाओं के कार्यान्वयन में बिचौलियों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.