profilePicture

शिक्षकों को मिली शिक्षा के अधिकारी कानून की जानकारी

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र रोशनगंज में संकुल अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवासीय आवर्ती उन्मुक्तीकरण प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन संकुल समन्वयक मानव कुमार साह द्वारा किया गया. इस दौरान समन्वयक मानव कुमार साह ने शिक्षकों को बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 6:03 PM

एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजनप्रतिनिधि, बलिया बेलौनबलिया बेलौन क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र रोशनगंज में संकुल अंतर्गत विद्यालय के शिक्षकों को एक दिवसीय गैर आवासीय आवर्ती उन्मुक्तीकरण प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन संकुल समन्वयक मानव कुमार साह द्वारा किया गया. इस दौरान समन्वयक मानव कुमार साह ने शिक्षकों को बताया कि शिक्षा का अधिकार कानून के बारे में बताया. साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर बल दिया गया. वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधानाध्यापक अख्तर हुसैन ने बताया कि संकुल स्तर पर इस तरह का प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किये जाने से छात्र-शिक्षकों के बीच समन्वयक बढ़ता है. साथ ही शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान भी बढ़ता है. वहीं शिक्षक तोहीद आलम, अनजार आलम, मो असलम, राम कुमार, संतोष कुमार, याशमीन, आसेफा आदि ने बताया कि संकुल स्तरीय प्रशिक्षण व कार्यशाला में शिक्षा विषय पर नयी जानकारी प्राप्त होती है. नया शिक्षा नीति के तहत यह प्रशिक्षण जरूरी है. इससे छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने, विद्यालय में ठहराव के नियम की जानकारी मिलती है.

Next Article

Exit mobile version