कला जत्था कार्यक्रम का शुभारंभ
फोटो नं. 8 कैप्सन-अक्षर आंचल पर कार्यक्रम करते प्रतिनिधि, कटिहार मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत शिक्षा का हक अभियान व समावेशी विकास सह साक्षरता के वातावरण निर्माण सह कला जत्था भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष अंजलि देवी, डीपीओ साक्षरता डॉ राजकुमारी, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार रजक व एसआरजी विमल कुमार ने किया. […]
फोटो नं. 8 कैप्सन-अक्षर आंचल पर कार्यक्रम करते प्रतिनिधि, कटिहार मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना अंतर्गत शिक्षा का हक अभियान व समावेशी विकास सह साक्षरता के वातावरण निर्माण सह कला जत्था भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ जिप अध्यक्ष अंजलि देवी, डीपीओ साक्षरता डॉ राजकुमारी, जिला मुख्य कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार रजक व एसआरजी विमल कुमार ने किया. कला जत्था भ्रमण कार्यक्रम 28 फरवरी विज्ञान दिवस के अवसर पर प्रारंभ होकर जिले के प्रत्येक प्रखंडों में भ्रमण करते हुए 11 अप्रैल 2015 तक लगातार चलेगी. इस मौके पर ललन झा, गौरव कुमार पासवान, टुकाई सोरेन, सच्चिदानंद पंडित, मो क्यूम, ममता गुप्ता आदि उपस्थित थे.