बलिया बेलौन . बलिया बेलौन थाना क्षेत्र से डकैती में लूटे गये रुपये के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत गंगारामपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाय से लाखों की राशि लूटी गयी थी. इस मामले में वहां के थाना में कांड संख्या 69/15 दर्ज किया गया था. पश्चिम बंगाल के पुलिस तफतीश में बलिया बेलौन थाना के बिझाड़ा गांव के शेख गुलशन का नाम सामने आने पर पश्चिम बंगाल पुलिस के सूचना पर छापेमारी अभियान में लूटी गयी एक लाख 80 हजार की राशि के साथ बलिया बेलौन पुलिस द्वारा अपराधी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि लूटी गयी राशि का बंटावार कर अपराधी फरार हैं. ऐसे में छापेमारी के दौरान बलिया बेलौन शिव मंदिर के पास ऑटो से जा रहा शेख गुलटन एवं उसकी पत्नी सितली खातून से राशि बरामद होने पर उन्हें हिरासत में लिया गया. अन्य अभियुक्तों की तलाशी जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शेख गुलटन पर कई आपराधिक मामला दर्ज है. 10 जनवरी को वह जेल से छूट कर आया है. साथ ही उन पर सीसीए एक्ट का मामला लगा है. लूट के सामान के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने पर क्षेत्र के लोगों ने थाना अध्यक्ष अनुपम कुमार के सक्रिय की प्रशंसा की है. साथ ही कहा कि इस छापेमारी से अपराध में कमी आयेगी.
1.80 लाख लूट की राशि के साथ अपराधी गिरफ्तार
बलिया बेलौन . बलिया बेलौन थाना क्षेत्र से डकैती में लूटे गये रुपये के साथ अपराधी को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता पुलिस को मिली है. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिला अंतर्गत गंगारामपुर थाना क्षेत्र से स्वर्ण व्यवसाय से लाखों की राशि लूटी गयी थी. इस मामले में वहां के थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement