को-ऑपरेटिव बैंक के खाते सील होने पर विधायक ने की चर्चा

फोटो संख्या-1 कैप्सन-डीएम से मिलते विधायक व पैक्सों के अध्यक्ष कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के विभिन्न पैक्सों के अध्यक्षों के साथ जिला पदाधिकारी से मिल कर आयकर विभाग द्वारा कटिहार जिला के सभी को-ऑपरेटिव बैंक के खातों पर कारोबार करने पर रोक लगाने के कारण उत्पन्न स्थति पर चर्चा की. ज्ञातव्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 7:03 PM

फोटो संख्या-1 कैप्सन-डीएम से मिलते विधायक व पैक्सों के अध्यक्ष कटिहार . स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कटिहार के विभिन्न पैक्सों के अध्यक्षों के साथ जिला पदाधिकारी से मिल कर आयकर विभाग द्वारा कटिहार जिला के सभी को-ऑपरेटिव बैंक के खातों पर कारोबार करने पर रोक लगाने के कारण उत्पन्न स्थति पर चर्चा की. ज्ञातव्य है कि आयकर विभाग का लगभग 8 करोड़ रुपया बकाया होने के कारण आयकर विभाग ने को-ऑपरेटिव बैंक के खातों पर रोक लगा दी है. जिससे को-ऑपरेटिव बैंक का सारा कारोबार ठप हो गया है. जिला के सभी पैक्सों का खाता को-ऑपरेटिव बैंक में होने के कारण किसानों द्वारा बेचे गये धान का भुगतान बंद हो गया है. विधायक श्री प्रसाद के साथ पैक्स अध्यक्ष राजेश यादव, सुरेश सिंह, देवचंद्र सिंह, हीरा साह, कन्हैया विश्वास, दुर्गानंद ठाकुर, राधा उरांव आदि थे. जिला पदाधिकारी से मिलने के बाद विधायक ने बिहार सरकार के मुख्य सचिव एवं सहकारिता विभाग के मंत्री जय कुमार सिंह, प्रधान सचिव राजेश कुमार गुप्ता को दूरभाष पर बात कर वस्तुस्थिति की जानकारी दी. उनलोगों ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया. विधायक ने को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मो कलाम एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी को किसानों एवं पैक्स के हित में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. जिससे इस संकट से निजात मिल सके. विधायक के साथ भाजपा नेता लखी महतो, बबन झा, किसान मोरचा अध्यक्ष धर्मनाथ तिवारी तथा कटिहार एवं हसनगंज प्रखंड के भाजपा अध्यक्ष मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version