विदाई समारोह का आयोजन

फोटो नं. 31 कैप्सन-विदाई समारोह में शामिल लोग फलका . प्रखंड के मध्य विद्यालय गोपालपट्टी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के सेवानिवृत्त पर शनिवार को बीआरसी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव, बीडीओ छाया कुमारी उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 31 कैप्सन-विदाई समारोह में शामिल लोग फलका . प्रखंड के मध्य विद्यालय गोपालपट्टी के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार के सेवानिवृत्त पर शनिवार को बीआरसी भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पार्षद सह शिक्षा समिति के अध्यक्ष नीरज यादव, बीडीओ छाया कुमारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के मंच संचालन बीआरपी श्याम लाल पासवान ने की. जबकि विद्यालय की छात्राओं ने विदाई गीत प्रस्तुत कर लोगों की आंखें नम कर दी. इस अवसर जिला पार्षद श्री यादव ने कहा कि प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार एक ज्ञानी व तजुरबेकार शिक्षक थे. उनके सेवानिवृत्त होने से प्रखंड के एक जानकार व शिक्षा के अनमोल रत्न हमारे बीच से चले गये. वहीं बीडीओ सुश्री छाया ने कहा सरकारी सेवा में आना-जाना सेवानिवृत्त होना लाजिमी है. परंतु इसी सेवा में लोग अपना छाप छोड़ जाते हैं. इसी कड़ी में प्रधानाध्यापक दिलीप बाबू भी थी. इनके सेहत खराब होने के बावजूद विद्यालय में सेवा देते रहे तथा शिक्षकों के कई समस्याओं को व हंसी-खुशी निबटारा करते रहे. मैं हुआ करती हूं इनका तंदुरुस्ती सही रहे और हमेशा हमलोगों को अच्छी सुझाव दिया करें. लोगों ने श्री कुमार को साल शुटकेश व छाता, कलम देकर विदाई दी. इस के अलावा दर्जनों शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे. इस अवसर पर पूर्व समिति सदस्य भगवान मंडल, शिक्षक सुमन कुमार हिमांशु, वसी अहमद, बीआरपी मुरली मनोहर प्रसाद, शिक्षक सुशील भारती, मो गालीब, महेश दास, तनवीर आलम, जुबेर आलम, प्रवीण कुमार, भोले शंकर, अखिलेश कुमार, अमरितेश कुमार, नरेश रजक, होनी यादव, श्रवण कुमार, सुरेश रविदास, शांति कुमारी, सोनी कुमारी, रेखा कुमारी, वरीय प्रेरक भानू प्रताप सहित शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version