भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
आबादपुर . जम्मू कश्मीर में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत भाजपा-पीडीपी की सरकार बनने पर बारसोई प्रखंड भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. मौके पर जश्न मनाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जिला अल्पसंख्यक महामंत्री मो मुजा के नेतृत्व में तहे दिल से मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद व भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री […]
आबादपुर . जम्मू कश्मीर में साझा न्यूनतम कार्यक्रम के तहत भाजपा-पीडीपी की सरकार बनने पर बारसोई प्रखंड भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. मौके पर जश्न मनाते हुए भाजपा अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने जिला अल्पसंख्यक महामंत्री मो मुजा के नेतृत्व में तहे दिल से मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद व भाजपा नेता एवं उपमुख्यमंत्री निर्मल कुमार सिंह को राज्य की बागडोर संभालने की मुबारकबाद दी तथा आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर को तेजी से विकास की राह पकड़ने का भरोसा जताया. मौके पर बोलते हुए भाजपा नेता मुजा ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में भाजपा अगर सत्ता के सिंहासन पर पहुंच पायी है तो इसका एकमात्र श्रेय करिश्मायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. आज जम्मू कश्मीर के लोग हिंसा को छोड़ समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके पीछे एक मात्र चेहरा प्रधानमंत्री का है. मोदी जी के करिश्मायी नेतृत्व से प्रभावित होकर जम्मू कश्मीर के लोगों ने आजादी के बाद भाजपा को इतनी सीट दी है, जो अपने आप में एक सफल नेतृत्व को दर्शाता है. मोदी लहर एवं भाजपा के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए भाजपा कार्यकर्तागण मो नसीम, रकीबुल हक, अबुल हयात, मो फैयाज आलम, सउद आलम, मोजीबूर रहमान, हारुण रशीद, मतीउर रहमान, विजय कुमार साह, नारायण पांडेय व मिहिर मुखर्जी ने जम्मू कश्मीर सरकार को बधाई दी एवं आनेवाले दिनों में बिहार में भी भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद जतायी.