विधायक ने किया चेक का वितरण
फोटो नं. 31 कैप्सन – चेक वितरण करते विधायक मनिहारी .प्रखंड मुख्यालय मनिहारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का राशि शिविर लगा कर वितरित की गयी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने लाभुकों के बीच चेक वितरण की शुरुआत की. विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार सरकार की एक अच्छी […]
फोटो नं. 31 कैप्सन – चेक वितरण करते विधायक मनिहारी .प्रखंड मुख्यालय मनिहारी में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का राशि शिविर लगा कर वितरित की गयी. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने लाभुकों के बीच चेक वितरण की शुरुआत की. विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बिहार सरकार की एक अच्छी योजना है. उन्होंने कहा कि इस योजना से गरीब लोगों को अपनी पुत्री के विवाह में सहयोग मिलता है. इस योजना का समुचित लाभ सभी को मिले. इसके लिए प्रशासन शिविर लगा कर राशि का चेक दे रही है. बीडीओ श्रीराम पासवान ने लाभुकों से इस राशि का सदुपयोग करने की अपील की. बीडीओ ने कहा कि किसी को इस राशि से रुपया नहीं देना है, अगर कोई मांगे तो इसकी सूचना पर त्वरित कार्रवाई होगी.