13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मदरसा संचालन नहीं होने पर किया हंगामा

फोटो नं. 34 कैप्सन- हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के कुचियाही गांव के ग्रामीणों ने मदरसासुलतानिया प्राणपुर कुचयाही नहीं चलने को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा कर विरोध जताया. कुचियाही गांव के मो ताजामूल, मो रसीद, मो मकबल, मो हामिद, मो हारूण, मो खलील, मो गुल मोहम्मद, मो अलाउद्दीन, मो हेफजुल, मो सजमान, मो […]

फोटो नं. 34 कैप्सन- हंगामा करते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्राणपुरप्रखंड क्षेत्र के कुचियाही गांव के ग्रामीणों ने मदरसासुलतानिया प्राणपुर कुचयाही नहीं चलने को लेकर सोमवार को जमकर हंगामा कर विरोध जताया. कुचियाही गांव के मो ताजामूल, मो रसीद, मो मकबल, मो हामिद, मो हारूण, मो खलील, मो गुल मोहम्मद, मो अलाउद्दीन, मो हेफजुल, मो सजमान, मो जहांगीर, मो सज्जाद आरफी, मो लतीफ सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि मदरसा सुलतानिया नाम का कोई मदरसा नहीं है, नहीं तो उसमें छात्र-छात्रा नामांकित हैं नही एक भी छात्र-छात्रा पठन-पाठन कार्य करती है. मदरसा के नाम पर ठगी कार्य किया जा रहा है. महजीद के बच्चों को छुट्टी कर मदरसा कमिटी के द्वारा बैठक कर पठन-पाठन बाधित किया जाता है. इधर मदरसा कमिटी के प्रधान मौलवी मो मुश्तफा ने बताया कि मदरसा सुलतानिया प्राणपुर कुचियाही में कुल 250 छात्र-छात्रा नामांकित एवं कुल छह शिक्षक कार्यरत हैं. जिसमें मो उसमान, मो हेमायूं, मो सुलेमान, सलमा परवीन, मो हसन शिक्षक हैं. मदरसा का स्थापना 1987 में हुई है. वहीं ग्रामीणों ने कागज कलम पर चल रहे मदरसा सुलतानिया को जांच करने की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें