ओवर लोड वाहनों का हो रहा परिचालन

फोटो नं. 4 कैप्सन-ओवर लोडिंग वाहन प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड क्षेत्रों में आये दिन ओवर लोडिंग का मामला मोटर वाहन यातायात अधिनियम की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. परिवहन विभाग की निष्क्रियता के कारण दिन-दहाड़े ओवर लोडिंग कर माल वाहक एवं सवारी गाडि़यां चल रही है. दर्जनों गाडि़यां बिना परमीट व कागजात की चलायी जा रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2015 8:03 PM

फोटो नं. 4 कैप्सन-ओवर लोडिंग वाहन प्रतिनिधि, कटिहारप्रखंड क्षेत्रों में आये दिन ओवर लोडिंग का मामला मोटर वाहन यातायात अधिनियम की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है. परिवहन विभाग की निष्क्रियता के कारण दिन-दहाड़े ओवर लोडिंग कर माल वाहक एवं सवारी गाडि़यां चल रही है. दर्जनों गाडि़यां बिना परमीट व कागजात की चलायी जा रही है. परिवहन विभाग के राजस्व को चूना लगाया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्रों में इन दिनों ट्रैक्टर-टेलर में लगभग सौ बोरिया धान की लोडिंग कर परिवहन विभाग की धज्जियां उड़ा रहा है. कई गाडि़यां बीच रास्ते में अधिक लोडिंग के कारण क्षतिग्रस्त हो दुर्घटना को अंजाम दे जाती है. सिंगल सड़क होने के कारण ओवर लोडिंग वाहन चलते रहने से दुर्घटनाएं आम हो गयी है. यातायात अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है. यदि विभाग समय रहते इस ओर सक्रिय नहीं दिखा तो ओवर लोडिंग के कारण बड़ी दुर्घटना होने से नहीं रोका जा सकेगा. जिसका खामियाजा प्रशासन को भुगतना पड़ता है और आम जनों को इसकी परेशानी उठानी पड़ती है.

Next Article

Exit mobile version