10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप से 342 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक फरार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

कटिहार. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फोरलेन मधेपुरा जानेवाली मार्ग पर छापेमारी कर 342.55 लीटर विदेशी शराब बरामद किया. जबकि चालक गाड़ी छोड़कर फरार होने में सफल रहा. प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सीमा कुमारी को शराब तस्कर की गुप्त सूचना प्राप्त हुई. उक्त सूचना के आधार पर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के मधेपुरा क्षेत्र के फोरलेन में वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पिकअप बीआर 11एफ 7541 के चालक ने पुलिस द्वारा वाहनों की चेकिंग करते देख अपनी वाहन को छोड़ फरार हो गया. दूर खड़ी वाहन को देख पुलिस को संदेह हुआ. जब पुलिस वाहन की तलाशी ली तो विदेशी शराब बरामद की गयी. पुलिस ने उक्त शराब लोडेड गाड़ी को जब्त कर मुफस्सिल थाना लेकर पहुंची. पिकअप भान से विभिन्न ब्रांड के 342.55 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.

कहते हैं पुलिस उपाधीक्षक

गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक पिकअप भान से 342.55 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है. चालक फरार होने में सफल रहा. गाड़ी नंबर के आधार पर वाहन मालिक के विरुद्ध कांड दर्ज कर शराब और गाड़ी जब्त कर लिया गया है.

सीमा कुमारी, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक

40 लीटर देसी शराब के साथ तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोढ़ा. कोढ़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 40 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. थानाध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि देसी शराब को खपाने के लिए ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर कोढ़ा पुलिस सूचना आधार पर सेमापुर मोड़ के पास पहुंचकर 40 लीटर देसी शराब के साथ महेश मालाकार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कटिहार जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें